जा रहा हु शरीफ लड़का बनने ..
अब सिर्फ पूजा , अर्चना, श्रद्धा और आरती में ही मन लगाऊंगा |
इतनी गर्मी पड़ रही है
की अब तो रात के बाद सीधे दोपहर होती है|
Aunty :क्या बात है बेटा
आजकल मोटा हो गया
Me :हाँ आंटी पिछले
सप्ताह भर से खुले सांड
की तरह शादियो में चर
रहा हूँ
घुँघरू की आवाज दिन में सुनाई दे
तो कितनी मधुर लगती है
किंतु वही आवाज अचानक
रात को सुनाई दे जाये
तो हनुमान चालीसा
याद आ जाता है....!!
एक आदमी ने फेसबुक पर status डाला,"आज मैं छत पर सोऊंगा !"फिर क्या था 15 मच्छरो ने लाइक कर दिया..!!
शर्मा जी लाइट जाने के बाद कैंडल लेकर टॉयलेट जा रहे थे.कोई कमबख्त फुक मार के कह गया- हैप्पी बर्थडे टू यु|अब बताओ इमरजेंसी में भी मजाक..