Marriage/Wedding Jokes | शादी जोक्स Page: 20

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

पत्नी चारपाई पर सो रही थी

अचानक नीचे गिर पड़ी

पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी

पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से

चारपाई हिल गयी थी

पति – क्यों झूठ बोल रही है,,

तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
कोरोना की वजह से दिन रात घर में रहने वाले पति पत्नी की बातचीत

पत्नी – अरे उठ जाओ

मैं चाय बनाने जा रही हूँ

पति – तो बना ले,

मैं कौन सा चाय के पतीले में सो रहा हूँ

पहले घर में पत्नी चिल्लाती थी –

सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस भी जाना है

और अब पत्नी कहती है –

सो जाओ,

सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना,

झाडू-पोंछा भी तो करना है

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी,

पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी,

तभी पति की भी आंख खुल गई।

पति - पगला गई हो क्या, सुबह सुबह मेकअप?

पत्नी - चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,

फेस लॉक लगा दिया था और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है...!!!

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
जीजा: तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है Jija sali whatsapp jokes

जीजा: तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है


साली: हां, पता है तभी तो इतना प्यारा SMS भेजा है दीदी ने


जीजा: क्या लिखा है उसमें?


साली: लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को, बस से उड़ा देना मेरे परवाने को

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

 पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।


रात को उसने बाहर से ही फोन किया....


....और बोला :- खाने में क्या बना है?


पत्नी :-  जहर


पति :-  मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां...


... लड़ाई होती रहती है , तुम भूखी मत सोना।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

जब शादीशुदा आदमी कहे कि 
वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,
वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...