पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी,
तभी पति की भी आंख खुल गई।
पति - पगला गई हो क्या, सुबह सुबह मेकअप?
पत्नी - चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
फेस लॉक लगा दिया था और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है...!!!
वो चैन से बैठे हैं मेरे दिल को मिटा कर
ये भी नहीं अहसास के क्या चीज़ मिटा दी
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
बाॅडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो
नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर......
यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर,
आर्यभट्ट बोल रहा है।
😄😄😊😊😊😊😁
'खतरों के खिलाडी' के अगले सीजन में सिर्फ वही लडकियाँ हिस्सा लेंगी.जो मम्मी के पास सोते हुए भीरात भर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लेती हैं...