तुम मेरी बेचैनी हो या सुकून,
आज तक समझ नहीं पाया मैं।
नन्हें हाथ ब्रश पकड़,कोई तस्वीर नहीं बनाते,एक ख़्वाब जो शब्दों सेबयां ना कर सके वो,रंगों से सजाते है l
"उसके साथ और बाद, उसी को जीया मैंने,इस तरह अपना इश्क़, मुकम्मल किया मैंने l"
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना
दिल में अपनी यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 में आपके साथ
बस ऐसा ही 2021 में भी बनाये रखना।
नए साल की शुभकामनाएं
हर वर्ष आता हैं,
हर वर्ष जाता हैं,
इस वर्ष आपको,
वो सभी मिल जाए,
जो आपका जी चाहता हैं.
HAAPY NEW YEAR 202
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।