Love Shayari In Hindi | बेहतरीन लव शायरी Page: 44

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  मेरे यादों का रुख़ आज भी,

मेरे यादों का रुख़ आज भी,
तेरी गली में होता रहता है l
वो कल भी बेखबर था,
वो आज भी बेखबर है,
वो बस चैन से सोता रहता है

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  एक तरफ तेरी बढ़ेगी नराजगी,

एक तरफ तेरी बढ़ेगी नराजगी,
और एक तरफ बेचैनी मेरी l
एक बार लगेगा की फासला बढ़ रहा,
और फिर लगेगा कितने करीब है रहा l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  दिल के अरमान,

दिल के अरमान,
दिल तुझसे छुपाना चाहता है l
ये कब मोह्हबत में,
तुझे पाना चाहता है l
तुम्हें बना के खुदा,
ये दिल मीरा हो जाना चाहता है l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  "बड़ी आरजू होती है कि

"बड़ी आरजू होती है कि
मिलकर तुमसे ये-वो कहेंगे,
और हर बार उलझ जाते है,
आँखों में और बात भूल जाते है l"❤

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तेरे इश्क में - Love Shayari

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,

वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,

कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,

तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।