तेरी आँखों की मस्ती में लाखों दिल डूबते हैं
तेरे नाम को गाकर लाखों दिल झूमते हैं
न जाने किस ओर ठिकाना है तेरा मेरे भोलेनाथ
तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं !!
जिस समस्या का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय !!
फीकी पड़ी इस जिंदगी को थोड़ा
रंगीन करने आया हूं जल धारने आज स्वयं
बाबा धाम आया हूं! हर हर महादेव
काल का भी उस पर क्या आघात हो ….जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!जय महाकाल
ॐ नमः शिवायकर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय..जय श्री महाकाल
हँस के पी जाओ भांग का प्याला..क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला..बम बम भोले