वह सरकार टिक नही पायेगी,
जो किसानों का हित नही चाहेगी.
किसानों की तरक्की में जो अवरोध करेगा,
किसान मरते दम तक उसका विरोध करेगा.
जिस दिन किसानों की तकदीर पलट जाएगी,
उस दिन भारत के तरक्की की तस्वीर बदल जाएगी.
कृषि विकास के लिए कार्य सही होना चाहिए,
किसानों के ऊपर कभी राजनीति नही होना चाहिए.
किसानों की हालत देखकर जो गुस्से से फूल जाते है,
नेता, विधायक, मंत्री बनने के बाद किसानों को भूल जाते है.
किसानों का हाल हमेशा बदहाल होता है,
सरकार कोई भी हो सिर्फ बवाल होता है.