बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम,रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर।
हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है…
तुझसे किये हर एक वादे की कसम,
जब तक जियो सिर्फ तुझसे प्यार करेंगे हम।
उनके सुर्ख लब और वफा की कसम,
हाय क्या कसम थी खुदा की कसम!
तोड़ दो ना वो कसम जो तुमने खाई है,
कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई है!
होता है होश तो तुम नही रहते
होते हो तुम तो होश नही रहता !!