Kanpuriya Jokes And Chutkule | कनपुरिया जोक्स और चुटकुले Page: 4

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पप्पू ने गप्पू को फोन किया: भाई कल न्यू ईयर की पार्टी हैं घर आ जाना. New year Funny jokes

पप्पू ने गप्पू को फोन किया: भाई कल न्यू ईयर की पार्टी हैं घर आ जाना.


गप्पू ने खुश होते हुए पूछा: भाई क्या क्या खिलायेगा पार्टी में?


पप्पू ने बताया: ज्यादा कुछ नहीं बस समोसे, पनीर टिक्का, पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, मिल्कशेकेस, चाऊमीन, सही पनीर, मलाई चाप, बिरयानी, एहि सब हैं मेनू में.


गप्पू ख़ुशी से उछलता हुआ: भाई तो बता कितने बजे आऊं मैं फिर?


पप्पू: कल सुबह बजे ही आ जाना को क्या हैं न नया रेसुटोरेन्ट खोला हैं न तो सोचा एक काम करने वाला भी रख लूँ.