Dilli ki sardi jokes
पति : मुझे अपनी बीवी से तलाक
चाहिए वह बर्तन फेंक कर मारती है।
.
जज: अभी भी मार रही है या पहले से
पति: 5 साल पहले से
जज: तो ईतने साल बाद तलाक क्यों
पति: क्योंकि अब उसका निशाना
पक्का हो गया है।
😝😝😝😝😝😝
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े
चौकीदार से पूंछा – ये कॉलेज कैसा है…??
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है…!
😂😂😂😂😂😂
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
माता-पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं, एक तो लड़का खाते पीते घर का हो दूसरा वह पीता खाता न हो