पप्पू ने गप्पू को फोन किया: भाई कल न्यू ईयर की पार्टी हैं घर आ जाना.
गप्पू ने खुश होते हुए पूछा: भाई क्या क्या खिलायेगा पार्टी में?
पप्पू ने बताया: ज्यादा कुछ नहीं बस समोसे, पनीर टिक्का, पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, मिल्कशेकेस, चाऊमीन, सही पनीर, मलाई चाप, बिरयानी, एहि सब हैं मेनू में.
गप्पू ख़ुशी से उछलता हुआ: भाई तो बता कितने बजे आऊं मैं फिर?
पप्पू: कल सुबह बजे ही आ जाना को क्या हैं न नया रेसुटोरेन्ट खोला हैं न तो सोचा एक काम करने वाला भी रख लूँ.
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, 👇 👇
एक थी टॉपर जो % की थी रानी, ☺ ☺
फिर …..फिर क्या ??? हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी. 😂 😂 😂 😂 😂 😂
पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝