Best Jokes..
अगर पति खाना कहते हुए
अचार मांगे
तो समझ लेना की
सब्जी में दम नही,
और सीधे बोलने का उसमे दम नहीं..!!
मुहब्बत और नौकरी
दोनों
एक जैसी होती है
आदमी
करता रहेगा
रोता रहेगा
पर छोड़ेगा नहीं..!!
लेखक अपनी पत्नी से:
प्रिये,तुम्हे मेरी कौन सी
बुक प्रिये है....?
पत्नी : चेक बुक
जिंदगी एक जंग है
जब तक बीबी संग है
मायके से हमारी मैडम फोन पर बोली: - क्या तुम हमें याद करते हो...??हमने कहा: 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते...!!!