मुहब्बत और नौकरी
दोनों
एक जैसी होती है
आदमी
करता रहेगा
रोता रहेगा
पर छोड़ेगा नहीं..!!
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…उत्तर प्रदेश वाला लडका :अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो सट्टा कौन खेलेगा रे....
अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।
उस वक्त तो साला मेरा भेजा ही सटक गया..जब कचरे वाली ने कहा लाओ IPL त्योहार की बक्सीस,क्यों कि “ये है इंडिया का त्योहार “IPL Jokes
नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,
रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है…….
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते।