अपने दिल से प्यार की
यादें भी निकाल दी..
मेरे हमदर्द ने ही आज
मेरी दुनिया उजाड़ दी..
इस दिल को बस उसी का
इंतज़ार था अफ़साने में..
न जाने हमदर्द क्यों छोड़कर
गया मुझे मेरा वीराने में..
जिंदगी की राहों में मुस्कुराते रहो हमेशाउदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैहमसफ़र नहीं”
हमदर्दी ना करो मुझसे ए मेरे हमदर्द दोस्तों,वो भी बड़ी हमदर्द थी जो दर्द हजारो दे गई !!
हमदर्दी ना करो मुझसे ए मेरे हमदर्द दोस्तों,
वो भी बड़ी हमदर्द थी जो दर्द हजारो दे गई !!