मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं
आदमी की दिलेरी खून में होती है,
इसके कैप्सूल नहीं मिलते
हम को #खरीदने की कोशिश मत करना,
हम उन पुरखो के #वारिस है, जिन्हो ने #मुजरे में हवेलिया दान कर दी थी.
लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते है !!
राज तो हमारा हर जगह पे है…। पसंद करने वालों के “दिल” में
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में !!