सुबह-सुबह उन्हें सताना अच्छा लगता है,
सुबह-सुबह उन्हें नींद से उठाना अच्छा लगता है,
मोबाइल उठाकर हमारे मैसिज पड़ लेना,
सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग भेजना हमे अच्छा लगता है।
किसी से उम्मीद किये बिना उसका अच्छा करो, क्योकि किसी ने कहा है कि जो लोग फूल बेचते है उनके हाथ में खुशबू अक्सर रह जाती है|सुप्रभात
Good Morning
Have a nice day...