पहले हम हिंदुस्तानी
बहुत खूबसूरत होते थे
फिर एक दिन
हमारा आधार कार्ड
बन गया..
कभी कोई गलती हो जाये तो
घबराने की जरुरत नहीं
बस शांत मन से अकेले में बैठ के
विचार करे कि
नाम किसका लगाना है....
पत्नी - आप बहुत भोले है
आप को तो कोई भी बेवकूफ बना सकता है
पति - हा पता है
तेरे बाप ने ही शुरुआत की थी...!!