लड़का (रोमांटिक अंदाज में):
जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं……?
लड़की :
सो स्वीट…!! क्या लाए…..?? O.o
लड़का : जूं निकालने वाली कंघी…..!
नीतीश ने कहा शराब छोड़
दो,
बीजेपी ने कहा मांस छोड़
योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,
एक दिन मोदीजी अाकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो..बस गर्लफ्रेंड रखो
माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
GST के विरोध मे हड़ताल कर रहे व्यापारियो को पता होना चाहिए की ,फूफा के रूठने से ब्याह नही रूका करते..