पत्नी - आप बहुत भोले है
आप को तो कोई भी बेवकूफ बना सकता है
पति - हा पता है
तेरे बाप ने ही शुरुआत की थी...!!
बारिश के मौसम में गाड़ियों से थोड़ा दूरी बनाकर चलें,पता नहीं कब गाड़ी तीव्र गति से आये और आपके कपड़ों पर मार्डन आर्ट बनाकर चली जाये!
एक बार एक पंजाबी U.P. गया,और वहां एक कुए में गिर गया…एक आदमी वहां से गुजरा और उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी…U.P. वाला :- “अबे कौन है बे कुए के भीतर?”पंजाबी :- “ओ पाजी ! अस्सी हां”U.P. वाला :- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते…अब अस्सी को कौन निकाले…पडे रहो भीतर ही…
अनु मलिक: मैं तो इसलिए चौकीदार बना हूं ताकि मेरी चुराई हुई धुनें कोई और न चुरा ले।
अखिलेश यादव: बड़ी मुश्किल से टोंटी निकाल कर लाया था, अब ये चोरी नहीं होनी चाहिए।
रॉबर्ट वाड्रा: जमाना खराब है मैं चौकीदार बनकर अपनी जमीन की रजिस्ट्री की रक्षा करूंगा।
हार्दिक पंड्या: मैं केएल राहुल की चौकीदारी करूंगा ताकि अब ये कोई विवादित बयान न दें।
सास :- कितनी बार कहा की बहार
जाओ तो बिंदी लगा कर जाया करो..
आधुनिक बहु :- पर जीन्स पर बिंदी
कौन लगता है..?
सास :- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा?
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर..!
😂😂😂😂😂