तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।
मेरा स्टेटस# तेरे मोबाइल में दिख जाये
इतनी तेरी मोबाइल की😏 ओकात नहीं 😎।
मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनियां के साथ किसे जीना है,
मुझे तो ATTITUDE में जीकर शान से मरना हैं.!!
हमारी राहों में रुकावट बनाने वालों
खुद की मंजिल हुई गवा बैठोगे
शतरंज के खेल में क़ुर्बानी पायदों की दी जाती हैं ताकि राजा सलामत रहें.
इसलिए ज़िंदगी में अपने आपको किसी का पायदा ना बनाये.
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।