तु जिदंगी है मेरी रब जानता है
तु हर खुशी है मेरी जमाना जानता है
अगर दूरियों से फर्क ना पडे
तो समझ लेना बहुत नजदीक हो तुम !
प्यार सच्चा होना चाहिए,फिर वह पहला हो, या आखरी। 100
फिर वह पहला हो, या आखरी।
तू मुझ में पहले भी थी तू मुझ में अब भी है
पहले मेरे लफ्जों में थी अब मेरी खामोशियों में है
ठंड की धूप,तुम्हारे चेहरे से टकराई,बर्फ हुए दिल में,फिर से जान आ गई l
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना
दिल में अपनी यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 में आपके साथ
बस ऐसा ही 2021 में भी बनाये रखना।
नए साल की शुभकामनाएं