Dard Shayari | Page: 24

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari जो लोग ये समझ नहीं पाते कि औरत

जो लोग ये समझ नहीं पाते कि औरत क्या चीज़ है,
उन्हें पहले ये समझने की जरूरत है कि
"औरत कोई चीज़ नहीं है"।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,

साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
बरस रहे बादल आँखे रो रही
तन्हाई हर बात कह रही
जाये तो कहा जाये
हर ओर गम की हवा चल रही
बड़ा अजीब मंजर है इश्क का
मर चुका मानस मगर साँस चल रही
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

अपनी रातें उनके लिए ख़राब करना छोड़ दो दोस्तों,
जिनको ये भी परवाह नहीं की तुम सुबह उठोगे भी या नहीं।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
सब लुटाकर मिला दर्द ये,
दर्द का मत दमन कीजिए,
जो ये पतझर है जिन्दगी,
प्राण ! उसको चमन कीजिए,
किस तरफ पग बढ़ाकर चली,
प्रेम-पथ पर गमन कीजिए....