मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की,
उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार_उसी का हो…!
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
मैं फ़रमाईश हूँ उसकी, वो इबादत है मेरी, इतनी आसानी से कैसे निकाल दू उसे अपने दिल से, मैं ख्वाब हूँ उसका, वो हकीकत है मेरी…
महफूज रखती हूँ दिल में, तेरे इश्क का फसाना, आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना..
खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क़ ...!!चांदनी की बाहों में चाँद के होने जैसा तेरा इश्क़...!!