Bewafa Shayari In Hindi | Page: 48

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
वही शख्स आकेला छोड गया मुझे इस दुनिया कि भीड मे
जिसने दुनिया की भीड़ से चुन के मुझे अपना बनाया था
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
बेवफाओं की दुनिया से लफ्जों को आज भी शिकायत है......
जान बूझ कर इस्तेमाल नहीं करते, फिर लगाते तोहमत है . ! !
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
रस्मे उल्फत को निभाए तो निभाए कैसे,
हरतरफ आग है ,दामन को बचाए कैसे।
बोझ होता जो गमों का तो उठा भी लेते,
जिंदगी बोझ बनी तो फिर उठाए कैसे।
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
मैंने जिन्दगी से पूछा..

सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?

जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया..

मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हु,

पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है !!
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
चले आज तुम ज़हां से ह्ई ज़िन्दगी पराई...!
तुम्हे मिल गया ठिकाना हमे मौत भी ना आई...!!
ओ दूर के मुसफिर हमको भी साथ लेले रे...
हमको भी साथ लेले हम रह गये एकले.....!!!
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
टूटे हुए दिलो की जरुरत बहुत हैं
वरना महफ़िल में रंग जमायेगा कौन
जब टूटेगा ही नहीं दिल किसी का
तो मयखाने में पीने आएगा कौन.