सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार। हैप्पी बसंत पंचमी।
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
वीणा लेकर हाथ मे, सरस्वती हो आपके साथ मे,मिले माँ का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर बार हो मुबारक़ आपको सरस्वती पूजा का ये दिन.
बलबुध्धि विद्या देहू मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तूही देदातु!!
सहस शील हृदय में भर देजीवन त्याग से भर दे,संयम सत्य स्नेह का वर देमाँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे!