देखे चाँद ना सूरज ,ये दिल बस तेरा मुरीद जो गया lजो हुए जब-जब तुम्हारे दीद,वो हर लम्हा मेरे लिए ईद हो गया l
जिनके लिए हम लिखते है ,अक्सर , उनको ही हम कुछ लिख नहीं पाते !!
"तुमसे हुई बातें,मैं दोबारा खुद से कर जाता हूँ,फिर वही बात मैं कागज़ पे लिख जाता हूँ l"
"एक दिन किसी मोड़ पे,अपनी मोह्हबत में लिपटा पाओगी,जो आज तुम ठुकरा रही,उसी लिबास में वापस आओगी l"
उसके होके हम,उससे जुदा हो जायेंगे,यूँ हम एक दिन मोह्हबत से,खफा हो जायेंगे l
╲ \ ╭┓
╭🌸҉ .╯ ♡
┗╯ \ ╲ ● •┄┅══❁❁══┅┄•
हम तो मोहब्बत के सौदागर है,,
दिल का सौदा
सच्चा कर जाएंगे,,
अगर आप होंगे हमारी
मोहब्बत के"खरीददार तो
ए मेरे मेहबूब आपकी... कसम
मुफ्त में ही.....बिक जायेंगे".!! ☆ ●
•┄┅══❁❁══┅┄•