Story in Hindi & English

Naseeruddin Shah Biography
नसीरुद्दीन शाह की कहानी

हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता जिसका नाम  पैरेलल सिनेमा या न्यू सिनेमा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा हुआ हैं. ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर थिएटर और सिनेमा एक्टर नसीरुद्दीन शाह हैं. इन्होंने एनएसडी से थिएटर्स की पढ़ाई की और रंगमंच में प्रदर्शन करने के बाद ये फ़िल्म जगत में आये. 

नसीरुद्दीन शाह को इनके अभिनय के लिए भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण सी सम्मानित किया. 


BAD MAN- Gulshan Grover of Bollywood Biography
कहानी Bad Man ऑफ़ बॉलीवुड की

बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जिसकी शुरुआत बचपन में रामलीला के में नन्हेंवानर से हुई और आगे चल कर वो बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर एक्टर और ख़तरनाक  विलेन बना. जिसे पूरा बॉलीवुड ''बैड मैन'' के नाम से जानती हैं. ये कोई और नहीं बल्कि गुलशन ग्रोवर हैं. गुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमने अलग अलग अंदाज़ और किरदारों में सिल्वर स्क्रीन पर देखा. ये एक ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने पॉजिटिव,कॉमिक, इमोशनल और नेगेटिव हर तरह की भूमिका में अपना जलवा क़ायम रखा. बॉलीवुड में कई विलेन आये और गए लेकिन गुलशन ग्रोवर की जगह नहीं ले पाए. 

Story Of Paatal Lok Actor Jaideep Ahlawat
पाताल लोक के इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी की कहानी

जयदीप अहलवात एक इंडियन एक्टर हैं. जिन्हें बहुत सारे लोगों ने ऐमज़ॉन प्राइम की वेब सीरीज ''पाताल लोक'' में से जानना शुरू किया हैं. इस क्राइम ड्रामा वेब सीरीज में जयदीप आउटर यमुना पार के थाना इंचार्ज हाथी राम चौधरी का रोल किया हैं. 

जयदीप बॉलीवुड सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से हैं जिन्हें आज ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद अपना एक्टिंग स्किल्स दिखने का मौका मिल रहा हैं. 

Untold Story of Ghazals King Jagjeet Singh
ग़ज़ल किंग जगजीत सिंह की कहानी

ग़ज़लों,नज़्मों और संगीत के किंग कहे जाने वाले महान गीतकार जगजीत सिंह को शायद ही कोई नहीं जानता हो. इनके द्वारा  गई गई ग़ज़लें और नज़्म हिंदी सिनेमा और संगीत की दुनिया में एक बेहतरीन धरोहर से काम नहीं हैं. इनके आवाज़ के जादू से हर कोई इनका दीवाना हो गया था. 


Story of Great Character Artist Murad
महान करैक्टर आर्टिस्ट मुराद की कहानी

हामिद अली मुराद जिन्हें हम सिर्फ मुराद के नाम से जानते हैं. ये कलर और ब्लैक एंड वाइट सिनेमा के बेहतरीन करैक्टर आर्टिटस्ट थे. इन्होंने पे करियर में 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया. इनको पुलिस, जमींदार,जज और राजा के डिफरेंट भूमिकाओं में दमदार तरीके से नज़र आये. 



Story of Raza Murad
कहानी रज़ा मुराद की

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और दमदार विलेन रज़ा मुराद ने अपने फ़िल्मी करियर में बतौर एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और मुख्य विलेन 250 से ज़्यादा फ़िल्मों में नज़र आये. 80 और 90 के दशक की फ़िल्मों में इन्होंने बतौर एक्टर काम किया हैं. दमदार अभिनय और आवाज़ के बल पर इन्होंने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया हैं. अपने समय के सभी विलेन के साथ इन्होंने बतौर सपोर्टिंग विलेन या सेकेंड लीड विलेन काम किया हैं. फिर चाहे वो अमरीश पुरी हो, प्रेम चोपड़ा हो या फिर हो बैड मैन गुलशन ग्रोवर.


Story of Actress Amrita Singh
कहानी अमृता सिंह की

ये कहानी हैं इंडियन सिनेमा की ख़ूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा, बॉलीवुड के नवाब सैफ़ अली ख़ान की पहली पत्नी अमृता सिंह की. अमृता सिंह ने 80 के दशक की सबसे बेहतरीन और फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. इन्होंने बेताब और मर्द जैसी फ़िल्मों में अच्छा अभिनय किया और इन्हीं फ़िल्मों से इन्हें लोकप्रियता भी मिली. 

Story of Bollywood Actor Rajiv Kapoor
बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर की कहानी

आज 9 फरवरी 2021 को बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर,डायरेक्टर राज कपूर साहब के छोटे बेटे राजीव कपूर का हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया. पिछले साल 2020 मे ही इनके बड़े भाई ऋषि कपूर की मृत्यु हो गई थी. 

राजीव कपूर हिंदी सिनेमा के एक बेहतरीन एक्टर और प्रोडूसर थे. उन्होंने साल 1983 में एक जान हैं हम फ़िल्म से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया था. इनके दोनों बड़े भाई रणधीर कपूर और ऋषि कपूर बॉलीवुड के महान एक्टर रहे हैं. वेटरन एक्टर शम्मी कपूर और शशि कपूर इनके चाचा थे. 


Biography of Bollywood Actor Randhir Kapoor
बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर बायोग्राफी

ये दास्तान हैं हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर साहब के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर की. जिसे पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री डब्बू के नाम से जानती हैं. ये बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर और फ़िल्म प्रोडूसर भी रहें. इन्होंने कई सारी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया. लोगों को इनकी एक्टिंग और अंदाज़ खूब पसंद आया और ये बन गए सुपरस्टार रणधीर कपूर. 

Great Actor Prithvi Rajkapoor Biography
इंडियन थिएटर्स के जनक पृथ्वीराज कपूर बायोग्राफी

ये कहानी हैं इंडियन थिएटर्स और हिंदी सिनेमा के जनक, महान थिएटर आर्टिस्ट और एक्टर पृथ्वी राज कपूर की. पृथ्वी राजकपूर को फ़िल्म इंडस्ट्री पापजी कहकर बुलाती थी. पृथ्वी राजकपूर पृथ्वी थिएटर के फाउंडर मेंबर थे जहां से बहुत बड़े बड़े एक्टर्स निकले हैं. 

The Greatest Showman of Bollywood Raj Kapoor Biography
द ग्रेटेस्ट शोमैन ऑफ़ बॉलीवुड राजकपूर बायोग्राफी

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर जिन्हें पूरी दुनिया ''ग्रेटेस्ट शोमैन'' के नाम से जानती हैं. हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े कहानीकार, अभिनेता , डायरेक्टर, प्रोडूसर राजकपूर साहब की. राजकपूर, कपूर ख़ानदान के दूसरी पीढ़ी के सबसे बड़े वारिस थे. इन्होंने इंडियन सिनेमा को नई दिशा और आयाम दिया. राजकपूर साहब को फ़िल्म जगत में कई सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. इनको 3 नेशनल अवॉर्ड और 11 बार फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया. टाइम्स मैगज़ीन के अनुसार साल 1951 में आई इनकी फ़िल्म आवारा टॉप 10 ग्रेटेस्ट परफॉरमेंस ऑल टाइम में गिनी जाती हैं. 

Mysterious Secret of Actor Raj Kapoor
जमीन पर सोने वाले ग्रेटेस्ट शोमैन राजकपूर की ज़िंदगी से जुड़ें गहरे राज़

राजकपूर को बॉलीवुड सिनेमा का ग्रेटेस्ट शोमैन बनाने का पूरा श्रेय उनके पिता पृथ्वी राज कपूर का हैं. राजकपूर इंडिया  के साथ साथ रूस और चाइना में. इनकी दमदार एक्टिंग, और परफॉरमेंस ने इन्हें बहुत फेमस बना दिया. लेकिन राजकपूर के बारें कुछ ऐसे गहरे राज हैं जिसे आप नहीं जानते होंगे जैसे क्यों इनके पिता ने इन्हें भारी बरसात में पैदल पढ़ने जाने दिया और भी बहुत सारे गहरे राज... 

Biography of Actor Shammi Kapoor
एक्टर शम्मी कपूर की बायोग्राफी

 ये दास्ताँ हैं हिंदी सिनेमा के सबसे अनोखे और ज़िंदा दिल अभिनेता शम्मी कपूर की. शम्मी कपूर ने अपने फ़िल्मीं करियर में बतौर एक्टर और डायरेक्टर काम किया. इन्हें फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड्स से फ़िल्म ब्रह्मचारी और विधाता में नवाज़ा गया. इन्होंने साल 1950 से 1970 तक थिएटर्स, ब्लैक एंड वाइट और कलर सिनेमा में बतौर एक्टर काम किया. इसके बाद इन्होंने करैक्टर आर्टिस्ट की भूमिका में कई जबरदस्त किरदार निभाए. 

Story of Most Handsome Actor Shashi Kapoor
हैंडसम कपूर शशि कपूर की कहानी

 ये दास्ताँ हैं पृथ्वी राजकपूर के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर की जिन्हें बॉलीवुड में सबसे हैंडसम कपूर के नाम से भी जाना जाता हैं. शशि कपूर साहब अपने पिता और दोनों बड़े भाइयों राजकपूर  और  शम्मी कपूर की तरह ही एक बेहतरीन और कामयाब एक्टर थे. ये एक एक्टर के साथ साथ बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोडूसर भी थे. इन्होंने अजूबा, जूनून और विजेता जैसी फ़िल्में प्रोडूस की. पृथ्वी राज कपूर के तीनों बेटों में से ये एक इकलौते ऐसे एक्टर रहे जिन्होंने इंग्लिश लैंग्वेज की फ़िल्मों में भी काम किया.