आखिर क्यों नहीं होता था कंफू किंग ब्रूश ली को पसीना? जानिए ब्रूश ली से जुड़ी रोचक बाते

Mysterious facts about kung fu king Bruce lee

ब्रूश ली का कंफू का किंग कहा जाता है. ब्रूश दुनिया के सबसे बेहतरीन कंफू योद्धा थे. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्रूश ली को पसीना नहीं आता था क्योंकि उन्होंने अपने शरीर में से पसीने की ग्रंथी को निकाल दी थी. आज हम आपको ब्रूश ली के बारे में ऐसे ही हैरान करने वाली जानकारी देंगे.. 


  1. कूंफू के बादशाह कहे जाने वाले ब्रूस ली का जन्म 27नवंबर, 1940 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में हुआ था.
  2. सही मायने में ब्रूस ली गामा पहलवान के बहुत बड़े फैन थे. इसके साथब्रूश ली बॉक्सर मोहम्मद अली के भी फैन थे.
  3. ब्रूस ली चाहते थे कि वो बॉक्सर मोहम्मद अली के साथ एक बार फाइटकरें. ये उनके जीवन का सपना था.
  4. ब्रूस ली की किक और घूंसे मारने की रफ़्तार इतनी तेज थी कि इसे सजीवऔर असली दिखाने के लिए फिल्म में फाइट वाला हिस्सा स्लो मोशन में चलाया जाता है.एक आम आदमी इनती तेज गति से नहीं कर पाते थे.
  5. वर्ष 1959 में ब्रूश ली ने मार्शल आर्ट स्कूल खोला और वहां पर अपनी स्पेशल‘कुंग-फू’ सिखाते थे.
  6. बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि ब्रूश ली मार्शल आर्ट उस दौर अएगुंडों और बदमाशों से बचने के लिए सिखा था.
  7. ब्रूस ली हैरतअंगेज करनामे करने के लिए जाने जाते थे जो उस समय केकोका कोला के स्टील केन में छेद कर देते थे. ये आज के मुकाबले काफी मोटे स्टील परतसे बनाएं जाते थे. जोकि कोई आम इंसान आसानी से नहीं कर सकता था.
  8. ब्रूश ली ने बहुत कम उम्र में 20 से ज्यादाफिल्मों में काम किया था और वो महज 18 साल के ही थे जब उन्होंने ये कामकिया.
  9. ब्रूश ली की  सबसे हिट फिल्म 'एंटरद ड्रैगन' है. जिसके रिलीज होने के 6 दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी. जिसकीवजह से ये उनकी आखिरी फिल्म मानी जाती है.
  10. 32 साल की उम्र में ब्रूस ली की मौत हो गई और उनकी मौत की गुत्थी एकपहेली बनकर रह गई. कोई कहता है कि उनकी मौत दर्द की गोली खाने से हुई तो कई कहताहै कि उनकी बीवी ने उनको जहर दे दिया या फिर उनके संस्था के किसी बंदे ने उनकीहत्या करवा दी. जिसकी सही जानकारी किसी के पास नहीं है.