गिलहरियों के बारे में ये हैरान कर देने वाले रहस्य आप नहीं जानते होंगे

You should know these untold facts about squirrel

गिलहरी दुनिया की सबसे शर्मीली जानवरों में से एक होती हैं. जिसे आप सभी ने अपने आस-पास जरूर देखा होगा हैं. ये ज्यादातर पेड़ों पर होती हैं. साथ ही नट्स, बीज ही खाना पसंद करती हैं. लेकिन गिलहरियों से जुड़ी ऐसी कई सारी दिलचस्प जानकारियां है जो दुनिया में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. आज हम आपको गिलहरियों से जुड़ी कई सारी दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.... 

  1. गिलहरियों को अखरोट से बहुत प्यार होता हैं. उन्हें खाने में अखरोट खाना बहुत ही पसंद होता हैं. 
  2. गिलहरियां अपने अखरोट को जमीन में छिपकर कई बार भूल जाते हैं. 
  3. गिलहरी में ये एक खूबी होती है कि वो अन्य गिलहरी के बच्चों को अपना लेती हैं अगर वे अनाथ हो गए हों.
  4. गिलहरी के परिवार में पेड़ के गिलहरी, जमीन के गिलहरी, चिपमंक्स, मर्मॉट्स (वुडचूक्स समेत), फ्लाइंग गिलहरी और प्रेरी कुत्ते शामिल हैं.
  5. आपको जानकर हैरानी होगी, इलिनोइस को सफेद गिलहरियों की राजधानी कहा जाता हैं. यहाँ की गिलहरियाँ सड़कों पर घूम सकती है और जिसमें से यदि किसी ने एक गिलहरी को भी मार दिया तो $ 500 का जुर्माना देना पड़ता हैं. 
  6. पूरी दुनिया में गिलहरी की 280 विभिन्न प्रजातियां पायी जाती हैं. 
  7. फ्लाइंग स्क्वीररेल पक्षियों की तरह उड़ नहीं सकते मगर वो दो वृक्षों के बीच ग्लाइड कर सकते हैं.
  8. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और अटलांटिक में छोड़कर पूरी दुनिया में गिलहरी पायी जाती हैं. 
  9. इस दुनिया में चिपमंक्स छोटे गिलहरी होते हैं जिनके ऊपर धारियां बनी होती हैं.
  10. एक बार ईरान ने जासूसी करने के आरोप में 14 गिलहरियों को गिरफ्तार किए थे. 
  11. ब्रिटेन में, अगर एक ग्रे स्क्वीररेल फंस जाता है, तो इसे जाने देना अवैध है. इसके बजाय, इसे मानवीय रूप से मार देना चाहिए. 
  12. एक गिलहरी कैद में बीस साल तक जीवित रह सकते हैं.
  13. आपको जानकार हैरानी होगी गिलहरियां सर्दियों में गर्म रहने के लिए अपना वजन बढ़ा लेते हैं. 
  14. गिलहरियां अपने पूंछ का इस्तेमाल पैरासूट की तरह बैलेंस बनाने के लिए करती हैं. ताकि जब वो पेड़ से कूदें तो गिरे नहीं. 
  15. एक गिलहरी 30 मीटर की ऊंचाई से बिना किसी चोट या नुकसान के कूद सकती हैं. 
  16. गिलहरी जबतक जीवित रहती है उसके आए के दो दांत बढ़ते रहते हैं. 
  17. गिलहरी अपने पीछे भी देख सकती हैं क्योंकि इसके आँखों की बनावट खास प्रकार से की होती हैं. जो उन्हें खतरे के समय आगाह कर देती हैं. 
  18. जन्म के समय गिलहरी के बच्चे अंधे और बिना दॉंतों के रहते हैं.