UPSC: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

Trick Questions in UPSC Interview, See the list

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इंडिया का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है. इसे पास करने वाले लोग ही देश में प्रशासनिक पदों पर नियुक्त होते है. यूपीएससी की एग्जाम के लिए हर साल लाखों बच्चे इसकी तैयारी करते हैं. इस परीक्षा के तीन स्टेज होते हैं, प्री, मेन और साक्षत्कार।

इन तीनों को क्लियर करने वाले लोगों को ही प्रशासनिक पदों की गवर्नमेंट जॉब मिलती है. वो डीएम, एसडीएम, और अन्य अधिकारी बनते हैं. ऐसे ही एक बार यूपीएससी के इंटरव्यू में एक सवाल पूछा गया कि, एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी? तो क्या आप इसका आंसर जानते है? नहीं न तो आइये हम आपको बताते हैं..... 

सवाल 1: ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम  है?

जवाब : लैरी

सवाल 2: हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग कौन सा होता है?

जवाब : जुबान

सवाल 3: जहांगीर के समय में पहला मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था?

जवाब : कैप्टन “विलियम हॉकिंस” पहला अँगरेज़ था।

सवाल 4: पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?

जवाब : राजकीय जन रक्षक

सवाल 5: ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?

जवाब : भारत के महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है। जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है।

सवाल 6: बैंक को हिंदी शब्द में क्या कहते हैं?

जवाब : अधिकोष

सवाल 7: विश्व का सबसे मीठा और शुद्ध जल किस झील में पाया जाता है?

जवाब : बयकाल झील

सवाल 8: तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया गया था बताइये ?

जवाब : तेंदुलकर समिति का गठन “कृषि उत्पादन” मापने के लिए किया गया है।

सवाल 9: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।

सवाल 10: बताइये यदि फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया है, तो सबसे पहले बर्फ कौन सा पानी बनेगा?

जवाब : सबसे पहले गरम पानी बर्फ में तबदील होगा।

सवाल 11: सूर्यमंडल में किस ग्रह पर हीरो की बारिश होती है ?

जवाब : शनि और बृहस्पति ग्रह पर हीरो की बारिश होती है।