बतौर कार्टून आर्टिस्ट आप कमा सकते है लाखों, मिलते है शानदार जॉब ऑफर्स

How to make a Career as a Cartoon Artist?

आप सभी ने अख़बारों में, दीवारों पर, टीवी में, फिल्मों में आदि कई जगह कार्टून जरूर देखें होंगे. कार्टून दो तरीके के होते है. पहला प्रिंटेड कॉर्टून जो कपड़ों, मैगजीन, बुक्स और अख़बारों में छपे होते है और दूसरा डिजिटल या फिल्मों और टीवी शोज वाले कार्टून. 

जो कार्टून टीवी शोज और फिल्मों के लिए बनाये जाते है. उन्हें ग्राफ़िक्स के द्वारा डिज़ाइन किया जाता है. जबकि अख़बारों में छपने वाले कार्टून को लोग हाथ से डिज़ाइन करते है. भारत में कार्टून आर्टिस्ट का प्रोफेशन कई सालों से चलता आ रहा है. साथ ही अगर आपको कार्टून बनाने में इंटरेस्ट है और आपकी ड्राइंग अच्छी है. तो आप भी कार्टून आर्टिस्ट के तौर पर अपना शानदार करियर बना सकते है. इसके लिए आपको कार्टून आर्टिस्ट का कोर्स करना पड़ेगा. जिसके बाद आपको अच्छे पैकेज पर शानदार सैलरी ऑफर वाली जॉब मिल जाती है. तो आइये जानते है कैसे आप कार्टून आर्टिस्ट में अपना करियर बना सकते है...... 

क्या करता है कार्टून आर्टिस्ट?

एक कार्टून आर्टिस्ट अपनी बताओं को शब्दों में बयाँ न करके अपनी ड्राइंग और कार्टूनों के माध्यम से प्रस्तुत करते है. वो किसी भी विषय को कार्टून-चित्रों के साथ बेहतर तरीके से दर्शाते है. पहले लोग न्यूज़पेपर के लिए हाथ से कार्टून बनाते है. लेकिन अब टेक्नोलॉजी के आने के बाद लोग कंप्यूटर ग्राफ़िक्स और एनिमेशन के द्वारा कार्टून का निर्माण करते है. आप सभी ने अपने बचपन में कई सारे कार्टून देखें होंगे. 

कैसे बने कार्टून आर्टिस्ट?

कार्टून आर्टिस्ट बनने के लिए आपको एनीमेशन और ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स करना होगा. भारत में और विदेशों में इसके लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध है. कार्टून आर्टिस्ट का कोर्स करने के लिए आपके पास क्रिएटिविटी, प्रेजेंस ऑफ़ माइंड, और प्रभावी ड्राइंग करने का हुनर होना चाहिए. इसके बाद आप भारत के किसी भी कॉलेज या संस्थान से एनीमेशन और ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का कोर्स करके इसमें अपना शानदार करियर बना सकते है. आपके लिए कार्टून आर्टिस्ट के फील्ड में इन कॉलेजेज में एडमिशन ले सकते है...... 

  1. IIMC, नई दिल्ली
  2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट, बेंगलुरु
  3. दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नई दिल्ली
  4. जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई
  5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
  6. जॉब और करियर स्कोप 

कॉर्टून आर्टिस्ट में डिप्लोम, ग्रेजुएशन और सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद आपके पास अच्छे जॉब के बेतरीन विकल्प होते है. जिसमें आपको अच्छे पैसे मिलते है. इस फील्ड में आपको जॉब और करियर के लिए ये सारे ऑप्शन खुले मिलते है...... 

  1. मीडिया के फील्ड में कार्टून आर्टिस्ट का जॉब 
  2. टीवी शोज और फिल्मों में एनीमेशन और ग्राफिक्स का काम 
  3. अख़बार में कार्टूनिस्ट का काम 
  4. बुक्स और मैगजीन में बेहतर जॉब पॉसिबिल्टीज