Teacher Day: इस टीचर्स डे अपने शिक्षको को शेयर कीजिये ये कुछ खास कोट्स, स्लोगन और शायरी

Must Read Teachers Day Special Shayari, Quotes and Slogans

शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता हैं. हर लोग इस दिन अपने टीचर्स का सम्मान करते हैं. उन्हें कोट्स, स्लोगन और शायरी के साथ शुभकामनाये भेजते हैं. 

इसलिए इस साल आप भी अपने शिक्षक दिवस को इन स्पेशल और चुनिंदा कोट्स, स्लोगन्स और शायरियों के साथ काफी ज्यादा खास और यादगार बना सकते हैं. 

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं. टीचर्स डे स्पेशल कोट्स, स्लोगन्स और शायरी. इसको आप अपने शिक्षक के साथ बहुत ही आसानी से फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि पर अच्छे से शेयर कर सकते हैं. 

टीचर्स डे स्पेशल शायरी 

  • तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,

करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!


  • धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना

गुरू आप ही वो पावन नूर है

जिनसे रौशन हुआ जमाना!

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


  • खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे

कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में

मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!

हैप्पी टीचर्स डे..


  • जीवन में जो राह दिखाए सही 

तरह चलना सिखाये 

माता पिता से पहले आता  

जीवन में सदा आदर पता 

वो शिक्षक कहलाता 


  • जो बनाये हमे इंसान ,

 दे सही गलत की पहचान ,

देश के उन निर्माताओं को हम करते है शत शत प्रणाम

 शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये 


टीचर्स डे स्पेशल कोट्स 

  • गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल

Happy Shikshak Divas


  • गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,

गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।

गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,

प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।


  • आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु हैं माना,

सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे हैं जाना


  • क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,

मन ही मन मैं सोचूं।

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,

अगर जीवन भी अपना दे दूँ।


  • आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई

गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी

बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई।