सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं, जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं, हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |
Har Khushee Dil Ke Karib Nahi Hoti,
Jindagi Gamo Ki Kitab Nahi Hoti,
Aye Dost Dosti Ko Sanjokar Rakhna, Kyuki ...
.
Dosti Har Kisi Ko Nasib Nahi Hoti...
Aaj unki dosti me kuchh kami dekhi,Chand ki chandni me kuch nami dekhiUdaas ho ke lout aye hum apne ghar,Unki mehfil jab auron se jami dekhi..!!
जिस के पास कुछ भी नही है , उस पर दुनिया हसती है .. जिस के पास सबकुछ है , उसपर दुनिया जलती है .. मेरे पास आप जैसे अनमोल दोस्त है , जिनके लिए दुनिया तरसती है ....