पप्पू सिगरेट पी रहा था अचानक उसके पिता वहां आ गए.
पप्पू ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली.
पिता: तुम सिगरेट पी रहे थे?
चम्पू: नहीं तो…।
पिता: तो फिर तुम्हारी शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?
चम्पू: आपने बात ही दिल जलाने वाली की है.
एक जमाना था जब प्यार में
लोग "अमर" होते थे,
फिर समय आया लोग प्यार
में "अँधे" हो जाते थे,
अब तो समय वो है जब प्यार
में लोग "तोतले" हो जाते हैं।
[ अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया ]
😂😂😂😜😜😜
Que:-जब लड़की भागने की धमकी दे तो
माँ बाप को क्या करना चाहिए।
Ans:- उसका मुण्डन करवा दो 5-6-महीने तक
भागना तो क्या घर से बाहर कदम भी नहीं
रखेगी टकली.. |😝
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
😂😂😂😂😂😂😂
Arj kiya hai
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
😄😄😄😄😄😄😄😄😄