ज़िंदगी में 2 बात याद रखना,
:
“एक कल बताऊँगा,
“एक परसों”😝😜
😂😁😅😬😆😝😜😎😂
ज्यादा पूछा तो वो भी नही बताऊंगा
जिंदगी में एक बात याद रखना…आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…लेकिन,नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…इसलिये अपना ख्याल रखना…
जिंदगी में एक बात याद रखना…
आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…
लेकिन,
नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…
इसलिये अपना ख्याल रखना…
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
.
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃
पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।
पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….
नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।
गुरु हैं हमारी।