कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का चक्कर चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुंच गए और बोले:
कमलापसंद है ?
कल्लू नीचे उतरा।
पिताजी के पैर छूकर बोला: जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस फिर क्या, बवाल हो गया
दे चप्पल.... दे चप्पल.... दे चप्पल....
सास :- कितनी बार कहा की बहार
जाओ तो बिंदी लगा कर जाया करो..
आधुनिक बहु :- पर जीन्स पर बिंदी
कौन लगता है..?
सास :- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा?
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर..!
😂😂😂😂😂
राहुल गांधी गुजरात दौरे पर एक किसान के घर गए
पर बहुत गर्मी होने के बाद राहुल ने पंखा का बटन नहीं दबाया
क्योंकि उन्होंने कही सुना था बटन कोई
भी दबाओ, वोट बीजेपी को ही जाता है
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा की अब बदला पूरा हो गया,
अब तो टमाटर दे दो।
लड़का (रोमांटिक अंदाज में):
जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं……?
लड़की :
सो स्वीट…!! क्या लाए…..?? O.o
लड़का : जूं निकालने वाली कंघी…..!