कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का चक्कर चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुंच गए और बोले:
कमलापसंद है ?
कल्लू नीचे उतरा।
पिताजी के पैर छूकर बोला: जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस फिर क्या, बवाल हो गया
दे चप्पल.... दे चप्पल.... दे चप्पल....
पहले नमकफिर निम्बू और अब चारकोल आ गया है.. टूथपेस्ट में।..अरे जालिमो ... अल्कोहल डाल दो,मजा आ जाये सुबह -सुबह.
साला इतनी गर्मी पड़ रही हैं कि...अब तो कीचड़ मे पड़े कुत्तों को भी देखकर जलन होने लगती हैं
साला हम मछली हो गए हैं
हाथ लगाओ डर जाएंगे
बाहर निकालो मर जाएंगे
राहुल गांधी गुजरात दौरे पर एक किसान के घर गए
पर बहुत गर्मी होने के बाद राहुल ने पंखा का बटन नहीं दबाया
क्योंकि उन्होंने कही सुना था बटन कोई
भी दबाओ, वोट बीजेपी को ही जाता है
😜😜😜😜😜😜😜😜😜