Behind every
"Excuse Me"
There is a Hidden
"Hatt naa Begherat"
😂भयानक मजाक😂
एक बार एक Husband और Wife बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
Husband चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
😂😂😂😂
टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा/
~~
कृपया बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें |
एक पति द्वारा की गई अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ ...... तेरी जुल्फों ने हर तरफ हंगामा मचा रखा है, कभी दाल में, कभी सब्जी मे, कभी रोटी में कब्ज़ा जमा रखा है।
सुबह प्राणायाम करने वाले जितनी भी हवा खींचते हैं,....उसे चिप्स बनाने वाली कंपनियां खरीदकर चिप्स के पैकेट में बंदकर बेच देती हैं!