राज़ ना हो अगर प्यार में तो वो प्यार कैसा, रूठना ना हो जहाँ पर वहाँ मनाना कैसा,प्यार करने वाला ही गुस्सा करता है, तकरार ना हो जिससे कभी वो यार कैसा। 💞😡🤗
राज़ ना हो अगर प्यार में तो वो प्यार कैसा,
रूठना ना हो जहाँ पर वहाँ मनाना कैसा,
प्यार करने वाला ही गुस्सा करता है,
तकरार ना हो जिससे कभी वो यार कैसा। 💞😡🤗
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी
हैप्पी न्यू ईयर 2021
मुझे अपने कल की फ़िक्र आज भी नहीं है
लेकिन तुझे पाने की चाहत क़यामत तक रहेगी
शायरी मे सिमटते कहाँ हैँ दिल के दर्द दोस्तों
बहला रहे हैँ खुद को जरा कागजो के साथ
जुबां खुली पर कुछ कह न पाए , आँखों से चाहत जता रहे थे !
सुबह की चाहत लिए नज़र में , रात नज़र में बिता रहे थे !!