“शतरंज का एक नियम बहुत ही उम्दा है,
चाल कोई भी चलो पर अपनों को नहीं मार सकते.”
Aaj Ka Suvichar
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं।
एक मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती,
पर एक मिनट सोच कर लिया गया फैसला,
पूरी ज़िन्दगी बदल देता है।
हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए