इतने तो मैंने आज तक अंडरवियर भी नहीं खरीदे थे
जितने इस कोरोना के चक्कर मे मास्क खरीद चुका हू
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया
महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –
अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
सभी से अनुरोध है
कि कृपया कोई अफवाह उड़ाने या फैलाने का कारक न बनें। सरकार ने गुस्से में आकर नेट भी बंद कर दिया तो चिड़ी उड़-तोता उड़ खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
जनहित में जारी
Son came late…
Mom: beta kaha gaya tha..??
Beta: – Mom movie dekhne gaya tha.
Mom: Beta Kaunsi..?
Beta: MAA KI MAMTA
Mom: Ja beta upar ja nayi film lagi hai.
Beta: Maa , kaunsi..?
Maa: BAAP KA KEHAR
😄😄😄😄😄😄