लड़की,,ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
"चीनी भी दो"
😡स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
लड़की - हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा
😂😂😝😝😆😆
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल
तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल...
लड़की ने एक सेल्फी ली
बॉयफ्रेंड – वाओ कितनी मस्त फोटो आयी है
लड़की – ये तो कुछ भी नहीं मेरी बहन की फोटो देखोगे
तो पागल हो जाओगे
बॉयफ्रेंड – दिखाओ ना जानू अपनी बहन की फोटो
लड़की – ये देखो
बॉयफ्रेंड – ओह माय गॉड ये तो एकदम हीरोइन है
क्या use करती है ?
लड़की – फोटोशॉप
लड़का बेहोश 🙂 🙂
चौदहवीं रात के इस चाँद तलेसुरमई रात में साहिल के क़रीब दूधिया जोड़े में आ जाए जो तू ईसा के हाथ से गिर जाए सलीब बुद्ध का ध्यान चटख जाए ,कसम से तुझ को बर्दाश्त न कर पाए खुदा भी दूधिया जोड़े में आ जाए जो तू चौदहवीं रात के इस चाँद तले !
आज का ज्ञाननक़ल सिर्फ इतनी ही करवानी चाहिए की स्टूडेंट पास हो जाये,ना कि टॉप ही कर ले।