आज रात 12 बजे से PM बदल जायेगा और उसकी जगह 12 बजे के बाद AM चालु हो जायेगा !!!
लड़की साथ हो तो होटल का बिल,
लड़की दूर हो तो फोन का बिल,
लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल,
इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल!
टीम इंडिया परिवार सात आठ खाने-वाले लोग, अकेला कमाने वाला बाप...ऐसी हालत हो गई है कोहली की। बूढ़ा बाप युवराज, दो पढ़े-लिखे लेकिन बेरोजगार बेटे.... धवन और रोहित शर्मा कर्जा बढ़ाने वाले दो साले... जडेजा और रैना एक धोनी जैसी मां है, जो चार घरों में नियमित काम कर घर का खर्चा संभालती है... नहीं तो यह घर कब का टूट जाता।
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत कोभी नहीं लूटा होगा........जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपनेबॉयफ्रेंडो को लूटती है..
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|