चरण मंदिर तक पहुंचाते हैं
और आचरण भगवान् तक
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है
ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत