दिल खोल कर इन
लम्हों को जी लो यारों
जिंदगी अपना इतिहास
फिर नहीं दोहराएगी..
“ज़िंदगी” की “तपिश” को
“सहन” कीजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मांगना क्योकि…
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का..!!
🌇शुभ प्रभात🌇
कर्मों की आवाज़
शब्दों से भी ऊँची होती है...!
"दूसरों को नसीहत देना
तथा आलोचना करना
सबसे आसान काम है।
सबसे मुश्किल काम है
चुप रहना और
आलोचना सुनना...!!"
यह आवश्यक नहीं कि
हर लड़ाई जीती ही जाए।
आवश्यक तो यह है कि
हर हार से कुछ सीखा जाए
🐚☀🐚
स्नेह वंदन
😊🍀🙏शुभ प्रभात🙏🍀😊
आपका दिन मंगलमय हो
🌹🙏🙏🙏🌹