मजबूत रिश्ते और कड़क चाय दोनों धीरे धीरे बनते हैं.
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर.
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर…..!!
अगर आप नेक इंसान हो और लोग आपको बुरा कहे तो चलेगा,
क्यूँकि यह इससे कही अच्छा है कि तुम बुरे हो और लोग तुम्हें अच्छा कहे.
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है