सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था
“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो
महिला – भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?
फेरी वाला – हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये
IPL में रजनी कांत को खिलाया गया.उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया“जितने के लिये 1 बॉल में 24 रन चाहिये…”...रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 4 पीस कर दिये,सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…मेच जीत गये…😜 😝 😛
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..
डॉक्टर – मोटापे का एक ही इलाज है।
.
चिंटू – क्या डॉक्टर…?
डॉक्टर – तुम रोज एक रोटी खाओ।
चिंटू – ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले…?
डॉक्टर साहब बेहोश….!!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
दारू की खुशबू, बियर की मिठास..!!गांजे की रोटी, चरस का साग..!!भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार..!!मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्यौहार!