ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं,
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हैं,
अब ठंड बर्दास्त नही होती,
सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता हैं
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, 👇 👇
एक थी टॉपर जो % की थी रानी, ☺ ☺
फिर …..फिर क्या ??? हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी. 😂 😂 😂 😂 😂 😂
ब्रेकिग न्यूज –
आनेवाले कड़ाके की ठण्डको देखते हुए
केन्द्र सरकार का एक बड़ा फैसला,
“नहाये हुए व्यक्ति को छुने वाला व्यक्ति भी
नहाया हुआ माना जायेगा”
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝
लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा
प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे
उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝