आज उसकी एक बात ने मुझे मेरी गलती की यूँ सजा दी…
छोड़ कर जाते हुए कह गई,
जब दर्द बर्दाश्त नहीं होता तो मुझ से मोहब्बत क्यूँ की….!!!!
उसके साथ जीने का इक मौका दे दे, ऐ खुदा..
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे..
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता ,
एक ही शख्स था क्या पुरे जहान में .....
मैं उसका हूँ, यह तो मैं जान गया हों लेकिन,
वह किस का है, ये सवाल मुझे सोने नहीं देता......
New Year Eve is here.Time for us to cheerWith our near and dearWishing happiness and prosperityBe with you throughout the year.
नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने हैरोते हुए दोस्त सारे मनाने हैबन्द आँखों में जो चुभ रहे है रेत की तरहपलको को खोलके आशुं सारे गिराने है |” नव वर्ष मुबारक हो ”