उम्र ने तलाशी ली, तो जेबों से लम्हे बरामद हुए..कुछ ग़म के, कुछ नम थे, कुछ टूटे, कुछ सही सलामत थे..
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है
ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों……
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !
Aaj Mubarak Kal Mubarak, Holi Ka Har Pal Mubarak;
Rang Birangi Holi Mein, Mera Bhi Pyara Rang Mubarak.
ना पैसा लगेगा, ना खर्चा लगेगा ।
स्माइल कीजिए, अच्छा लगेगा ।
छोटी सी Life है,
हँस के जियो।
भुला के गम सारे,
दिल से जियो।
अपने लिए न सही,
अपनों के लिए जियो।
कोन सा जियो का बिल भरना है दिल लगा के जियो