दिल से निकली दुआ हमारी
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहलेहर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहलेना सोचो के किस किस ने दिल दुखायासब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
क़सूर उनका नहीं,जो मुझसे दूरियाँ बना लेते है….
रिवाज है ज़माने में,पढ़ी किताबें ना पढ़ने का.....
उन घरो में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं.
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की शुभकामनायें!